-
Advertisement
हिमाचल में बनेगी दो स्मार्ट गौशाला, हर जिले में रखे जाएंगे एनिमल लिफ्टर
शिमला। हिमाचल प्रदेश में गौ-सेवा आयोग की पांचवी बैठक पंचायती राज व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर की अध्यक्षता में प्रदेश सचिवालय में हुई। बैठक में प्रदेश में दो स्मार्ट गौशाला बनाने का निर्णय लिया गया है, जिनमें तीन हजार गायों को रखने की कैपेसिटी होगी। यह जानकारी पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: अब इन दो नई साइट्स पर उड़ेंगे मानव परिंदे, टेक्निकल कमेटी से मिली मंजूरी
पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि प्रदेश के हर जिले के अंदर एनिमल लिफ्टर रखे जाएंगे जो दुर्घटनाग्रस्त पशुओं को गौशाला तक पहुंचाएगा। हर जिले में गौ विज्ञान केंद्र स्थापित कर गाय के दूध को बढ़ाने, पंचगव्य का क्या उपयोग होता है, इसके विषय में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एनजीओ द्वारा चलाये जाने वाली गौशालाओं की निधि में बढ़ौतरी का भी निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस हुई है, जिसमें खाद की स्थिति स्पष्ट की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। केवल कुछ तरह की खाद कम मात्रा में उपलब्ध है, जिसे अगले तीन से चार दिनों में उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग की वेबसाइट का भी अवलोकन उपरांत शुभारंभ किया। इस वेबसाइट के माध्यम से आयोग की विभिन्न गतिविधियों को ऑनलाइन माध्यम से देखा जा सकेगा और दानी सज्जन ऑनलाइन माध्यम से ही इसमें अपना अंशदान भी आयोग को दे सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page