-
Advertisement

हिमाचल: नहर में तैरता मिला व्यक्ति का शव, नहीं हुई पहचान
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर-बग्गी मार्ग पर बीबीएमबी नहर में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला है। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकाल लिया है, लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खेलते-खेलते छत से गिरा पांच वर्षीय बच्चा, PGI में तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह बीबीएमबी नहर के पास स्थानीय लोग अपना काम कर रहे थे। इसी दौरान नहर में दयारगी के पास एक व्यक्ति का तैरता हुआ शव मिला। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और कब्जे में ले लिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के असली कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page