-
Advertisement

यहां खुदाई में मिला 1306 पैरों वाला जीव, धरती के अंदर है घर
दुनियाभर में जीव-जंतुओं की कई तरह की प्रजातियां देखने को मिलती हैं। ऑस्ट्रेलिया में वैज्ञानिकों ने एक ऐसे जीव की खोज की है, जिसके 1306 पैर हैं। यह जीव है एक मिलीपेड्स (Millipede) है और यह 95 मिलीमीटर यानी करीब 3.74 इंच लंबा है। जिस इलाके में यह जीव पाया गया है, वह इलाका खनिज संपदा से संपन्न है और यहां लगातार खनन होता रहता है।
यह भी पढ़ें:चलती कार में महिला ने बच्ची को दिया जन्म, लोगों ने रखा ये नाम
इसे वैज्ञानिक इतिहास की बड़ी खोज बताया जा रहा है। खनन में वैज्ञानिकों को दो फीमेल और दो मेल मिलीपेड्स मिले हैं। फीमेल मिलीपेड्स के पैरों की संख्या 1306 और 998 थी, जबकि मेल मिलीपेड्स की संख्या 818 और 778 थी। वैज्ञानिकों के अनुसार मिलीपेड्स सबसे पहले 40 करोड़ साल पहले पाए गए थे। मिलीपेड दो शब्दों मिली और पेड से मिलकर बना है, जिसमें मिली का मतलब है हजार और पेड का मतलब है पैर। मिलीपेड यानी हजार पैरों वाला जीव। मिलीपेड्स को माइक्रोस्कोप से देखने पर पता चला कि ये 95 मिलीमीटर लंबा और 0.95 मिलीमीटर चौड़ा है। इसमें करीब 330 सेगमेंट हैं, एक तिकोना एंटीना और एक मुंह भी है। वैज्ञानिकों का मानना है कि मिलीपेड्स के 1306 पैर होना कंवर्जेंट इवोल्यूशन का परिणाम है और इसकी बनावट इसकी पुरानी प्रजातियों से बहुत अलग है। मिलीपेड की लंबाई, उसका लचीलापन, उसके छोटे-छोटे पैर ही उसकी मूवमेंट को आसान बनाते हैं। वैज्ञानिकों ने इस अनोखे जीव को Eumillipes Persephone नाम दिया है। उन्होंने बताया कि पर्सेफोन ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां ना रोशनी है और ना ही पर्याप्त भोजन है। खाने की कमी के कारण धरती के नीचे इन मिलीपेड्स के शरीर के बाकी अंगों का विकास नहीं हो पाता है। इस जीव को अगर धरती के नीचे जिंदा रहना है तो इसके सैकड़ों पैर होना जरूरी हैं।