-
Advertisement
स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुरेश सोनी पर सरकार ने लिया बड़ा फैसला
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुरेश कुमार सोनी ( Dr. Suresh Kumar Soni, Chairman, Himachal Pradesh Board of School Education) का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया है। यानी डॉ सोनी अब 28 दिसंबर 2022 तक इस पद पर बने रहेंगे। इस संबंध में सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई है। डॉ सुरेश कुमार सोनी का कार्यकाल 29 दिसंबर को खत्म हो रहा था। अब उन्हें इस पद पर एक साल और कार्य करने का अवसर दिया गया है।
ये भी पढ़ेः हिमाचलः कॉमर्स लेक्चरर का रिजल्ट आउट, 213 उम्मीदवारों को मिली तैनाती
डॉ सुरेश सोनी को 28 दिसंबर 2018 में को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का चैयरमेन नियुक्त किया था। डॉ. सोनी बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल की कोठी पंचायत के टिक्कर गाव के रहने वाले हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group