-
Advertisement
हिमाचल में धुंए ने किए दर्जनों बीमार, जमकर हो रहा प्रदर्शन
जिला ऊना की सीमांत ग्राम पंचायत गौंदपुर जयचंद के एक निजी उद्योग से निकलने वाले धुएं के चलते दर्जनों ग्रामीण बीमार पड़ गए हैं। शुक्रवार देर रात हुई घटना के बाद ग्रामीणों ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोलते हुए फैक्ट्री गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर डाला है। ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि जब तक फैक्ट्री परिसर में लगाए नए प्लांट को बंद नहीं किया जाता तब तक उनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा। गौरतलब है कि गोंदपुर जयचंद में यंगमैन नामक उद्योग परिसर में कुछ माह पूर्व पेंटिंग से संबंधित एक नया प्लांट शुरू किया गया था। इस प्लांट से निकलने वाला धुआं और बदबू के चलते ग्रामीण खासी परेशानियों में घिर चुके हैं। शुक्रवार रात हुई घटना के दौरान भी फैक्ट्री से निकलते हुए धुएं के चलते गांव के दर्जनों बच्चे बीमार पड़ गए जिससे उन्हें उल्टी और दस्त की परेशानी पेश आने लगी। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उद्योग प्रबंधन से बात करते हुए इस प्लांट को अस्थाई रूप से बंद करवा दिया। लेकिन ग्रामीणों की परेशानी कम न होने पर उन्होंने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ फैक्ट्री गेट पर धरना शुरू कर दिया।