-
Advertisement
हिमाचलः दूसरा नेशनल आइस हॉकी डिवेलपमेंट कैंप शुरू, बेस्ट प्लेयर पर बरसेगा पैसा
लाहुल। नेशनल आइस हाकी डिवेलपमेंट कैंप (Second National Ice Hockey Development Camp) शनिवार को काजा में शुरू हुआ । इस कैंप में तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, जनजातीय विकास व जन शिकायत निवारण मंत्री डा. राम लाल मार्कंडेय (Dr. Ram Lal Markanda) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और लामाओं ने रेमने पूजा करवाई । फिर मुख्यातिथि ने रिंक की शुरुआत रिब्बन काट कर की। कार्यक्रम में स्पीति की आइस हाकी (Ice Hockey) खिलाड़ी कर्मा यिशे खांडो के आकस्मिक निधन पर मौन रखा। इसके बाद आइस हाकी के खिलाड़ियों ने डेमो मैच खेला। कुंगा और उसकी टीम ने आइस स्केट्स के साथ नृत्य प्रस्तुत करके दर्शकों का मन मोह लिया। आइस खिलाड़ियों ने मॉकड्रिल (Mookdrill) भी पेश की। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्राओं ने स्पीति (Spiti) के पारंपरिक लोक नृत्य पेश कर सभी को नाचने को मजबूर कर दिया । एडीएम (SDM) मोहन दत्त शर्मा ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में यहां पर विंटर ओलंपिक भी करवाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें:लाखों में बिका भारतीय क्रिकेट टीम का ये बैट, जानें क्या है खासियत
देश में अब स्पीति की पहचान आइस हाकी से होने लगी है। उन्होंने आइस हाकी एसोसिएशन ऑफ लाहुल स्पीति (Lahul Spiti) के कार्यों की सराहना की। मुख्यातिथि डा राम लाल मार्कंडेय को एडीएम मोहन दत्त शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आइस हाकी की खिलाड़ी कर्मा यीशे खांडों के आकस्मिक निधन पर कैबिनेट मंत्री ने शोक प्रकट किया और परिजनों को 50 हजार रुपए की राहत राशि देने का फेसला किया। इसके साथ हर साल स्पीति के आइस हाकी के खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Player) को कर्मा यिशे खांडो मेमोरियल अवार्ड दिया जाएगा और 25 हजार की इनाम राशि भी जारी की जाएगी। कार्यक्रम में एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह, डीएफओ हरदेव नेगी, नायब तहसीलदार प्रेम चंद, बीडीसी चेयरमैन डोलकर डोल्मा, वाइस चेयरमैन टाकपा टीएसी सदस्य राजेंद्र बौद्ध, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group