-
Advertisement
कोरोना का आ गया न्यू नॉर्मल प्रोटोकॉल-अवोइड टचिंग मैन, इंस्टेड फॉलो वूमेन-देखें वीडियो
कोरोना की रफ्तार के बीच एक होंर्डिंग सामने आया है। इसमें सबसे ऊपर लिखा गया है कि न्यू नॉर्मल प्रोटोकॉल। उसके आगे समझ आने लगता है कि तीन चीजों से दूरी बनाए रखने की बात कही जा रही है। मैन यानी एम ई एन तीन शब्दों से इसे यूं समझाया गया है,माउथ, आईज, नोज। कहने का मतलब ये है कि इन तीनों को छूना नहीं है। दूसरी तरफ एम ई एन को आपस में जोड़ ले तो ये मैन बनता है। यानी आदमी को छूना नहीं है। बात यहीं तक नहीं रूकती, बल्कि अब असल बात इसके नीचे लिखी हुई है, वो ये कि इंस्टेड फॉलो वूमेन। उसका भी पूरा मतलब समझाया गया है। डब्ल्यू मतलब वॉश यूअर हैंड्स, ओ मीनस ओबेय सोशल डिस्टेंसिंग, एम मतलब मॉस्क अप, ई मीनस एक्सरसाइज एंड इट वैल, एन मतलब नो अन्नसेसरी ट्रैवल। इस पूरे का मतलब हुआ अवोइड टचिंग मैन, इंस्टेड फॉलो वूमेन। इस होर्डिंग को आईपीएस रूपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिस किसी ने भी ये मजाकिया तौर पर बनाया है , लेकिन समझाने के एंगल से बेहद सुपर है।