- Advertisement -
ऊना। कोरोनावायरस (coronavirus) के मामलों में एकाएक आई वृद्धि के बाद जिला प्रशासन ऊना(Una District Administration) और स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गए हैं। महज 2 दिन के भीतर संक्रमण के 35 नए मामले सामने आने से प्रशासन की ओर से जिला वासियों को सचेत रहने की हिदायतें दी जा रही है। ऊना में पिछले कई महीनों से लगातार नियंत्रण में चल रहा कोरोनावायरस एक बार फिर आंखें दिखाता हुआ नजर आ रहा है। हालत यह है कि महज 2 दिन के भीतर ही 35 नए संक्रमण के मामले सामने आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के भी हाथ पैर फूल गए हैं। उससे भी बड़ी चिंता का विषय हिमाचल प्रदेश के जिला का पंजाब राज्य की सीमा पर होना भी है, जहां से रोजाना हजारों लोगों की मूवमेंट एक-दूसरे राज्य में होती रहती है।
डीसी राघव शर्मा (DC Raghav Sharma)का कहना है कि संक्रमण के एक साथ इतने मामले बढ़ना चिंता का विषय है। जिला में किसी एक स्थान पर बड़ा कोरोनावायरस विस्फोट नहीं हुआ है, लेकिन विभिन्न क्षेत्रों से सामने आ रहे मामले संक्रमण के फैलने की आशंका को बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि अभी तक सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर उपचार दिया जा रहा है। डीसी राघव शर्मा ने जिला वासियों को सचेत करते हुए कहा कि आप भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाते समय फेस मास्क अवश्य पहने। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें तो ज़्यादा बेहतर होगा। राघव शर्मा ने बताया कि जिला में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों की वैक्सीनेशन का अभियान 2 दिन पहले ही स्कूलों में शुरू किया गया है। महज 2 दिन के भीतर करीब 15000 बच्चों को वैक्सीनेट भी कर दिया गया है। जिला में अभी तक के कुल आंकड़े के अनुसार 33400 बच्चे इस आयु वर्ग में चिन्हित किए गए हैं, जल्द ही सभी को वैक्सीन की पहली डोज़ के लाभार्थी बना दिया जायगा।
- Advertisement -