-
Advertisement
यहां 10 करोड़ में बिका 1 रुपए का सिक्का, जानें क्या है इसकी खासियत
अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोगों को सिक्के इकट्ठे करने का काफी शौक होता है। कुछ लोग पुराने सिक्के (Old Coin) काफी संभाल कर रखते हैं। हालांकि, अब इन पुराने सिक्कों की कीमत बहुत बढ़ गई है। अब आप पुराने सिक्कों से बस एक किल्क में करोड़पति बन सकते हैं। आज हम आपको पुराने सिक्कों से पैसे कमाने का तरीका बताएंगे।
ये भी पढ़ें- यहां बना विश्व का सबसे बड़ा ताला, राम मंदिर को होगा भेंट
हाल ही में एक 1 रुपए का सिक्का दस करोड़ रुपए में नीलाम हुआ है। ऑनलाइन ऑक्शन (Online Auction) में इस सिक्के को बेचने वाला शख्स एक पल में मालामाल हो गया है। आप भी पुराने सिक्कों को ऑनलाइन निलामी के लिए डाल सकते हैं और करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। सिक्के को बेचने और खरीदने के लिए कई ऑनलाइन साइट्स प्लेटफॉर्म हैं, जिस पर रि आपको सेलर के तौर पर रजिस्टर्ड करना होता है।
क्या है सिक्के की खासियत
ये खास सिक्का अंग्रेजों के जमाने में साल 1885 का होना चाहिए। अगर आपके पास 1 रुपए का ऐसा सिक्का है, तो आप इसको ऑनलाइन नीलामी के लिए डाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें-एक रूपए का ये नोट आपको लखपति बनाने की रखता है कुव्वत
ऐसे बेचे ये सिक्का
अगर आपके पास अंग्रेजों के जमाने का 1 रुपए का दुर्लभ सिक्का है तो इसे आप इसे ओएलएक्स (OLX) पर ऑनलाइन बेच सकते हैं। इस वेबसाइट पर इस दुर्लभ सिक्के को खरीदार मोटी रकम दे रहे हैं। हालांकि, सिक्का बेचने के लिए आपको सबसे पहले ओएलएक्स पर एक सेलर के रूप में रजिस्टर करना होगा। फिर सिक्के की दोनों साइड की फोटो क्लिक करके अप्लोड करनी होगी। फोटो अप्लोड करने के बाद साइट पर अपनी नंबर और ईमेल आईडी डालनी होगी। ऐसा करने के बाद वेबसाइट की ओर से दी जानकारी को वेरिफाई करना होगा। जिसके बाद फिर जिनको ये सिक्का खरीदना होगा वो आपसे संपर्क कर लेंगे।