-
Advertisement
ऊना के बाद अब हमीरपुर में स्थगित हुई पुलिस भर्ती, यहां जाने पूरी डिटेल
हमीरपुर। हिमाचल में ऊना जिला के बाद अब हमीरपुर (Hamirpur) जिला में भी पुलिस भर्ती (Police Recruitment) स्थगित कर दी गई है। हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी पद की भर्ती दो दिन के लिए स्थगित की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से खराब मौसम और बारिश (Rain) की चेतावनी के चलते यह निर्णय लिया गया है। विभाग ने शारीरिक मानक, शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 8 और 9 जनवरी को 1500-1500 पुरुष अभ्यर्थी बुलाए थे। अब 8 जनवरी को बुलाए अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक और दक्षता परीक्षा 14 जनवरी, जबकि 9 जनवरी को बुलाए सभी 1500 अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक व दक्षता परीक्षा 15 जनवरी को सुबह 6 बजे से पुलिस लाइन हमीरपुर के मैदान में होगी। सभी अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल फोन पर मेसेज भेज दिए गए हैं। शेष दिवस के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया यथावत जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां स्थगित हुई पुलिस भर्ती, जाने क्या हैं कारण
इसके अतिरिक्त शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण 34 पुरुष (ड्राइवर) अभ्यर्थियों में से 25 पुरुष (ड्राइवर) अभ्यर्थियों को ड्राइविंग दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए 10 जनवरी को सुबह आठ बजे बहु तकनीकी शिक्षा संस्थान बडू के मैदान में भाग लेने के लिए बुलाया गया है। सभी 25 अभ्यर्थियों को उनके पंजीकृत मोबाइल फोन पर भी सूचित कर दिया जाएगा। पूर्व में भी दो दिन बारिश के चलते शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित (Postponed) हो चुकी है। पुलिस विभाग ने तय शेड्यूल के अनुसार 11 जनवरी को भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा था। मौसम के खलल के कारण यह भर्ती चार दिन आगे खिसक चुकी है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों से आग्रह है कि वे उपरोक्त निर्धारित तिथियों को निर्धारित भर्ती स्थलों पर पहुंचें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group