-
Advertisement
हिमाचल में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
गोहर। उपमंडल गोहर (Gohar) के मुख्य बाजार में एक नैनो कार गोहर पुल से नीचे खड़ में लुढ़कने से कार चालक (Car Driver) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा करीब रात आठ बजे हुआ है। कार गोहर पुल के नीचे गिर गई। इस हादसा में बिट्टू पुत्र टेक चंद निवासी कोहलू तह चच्योट (34) साल की मौत हो गई है। इस कार हादसे में एक लड़का करीब 10 साल का भी था, जिसे मृतक ने पुल के पास उतार दिया था और उसे कहा कि कार को मोड़ना है। जैसे ही मृतक कार को मोड़ने लगा कार सड़क से सीधे ढांक से गिर गई। मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। थाना प्रभारी गोहर अश्विनी कुमार ने बताया कि गोहर पुलिस (Police) हादसे को लेकर जांच में जुट गई है। हादसा कैसे हुआ इसकी छानबीन की जाएगी। घटना को लेकर गोहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:चंबा में खाई में गिरी कारः दो लोगों की मौत, 4 पहुंचे अस्पताल
तेज रफ्तार कार ने उड़ाया राहगीर, मौत
कुल्लू। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाई-वे 3 पर बंदरोल सब्जी मंडी के समीप हरियाणा नंबर की तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े राहगीर को टक्कर मारी। इसके बाद एक बाइक (Bike ) को भी क्षतिग्रस्त किया। इस हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। घायल राहगीर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया । मृतक की पहचान (42) कमलेश पुत्र नानक चंद बिष्ट बहेड़ काईस निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पोस्टमार्टम का करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने फरार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्जकर तलाश शुरू कर दी है। एसपी (SP) कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामलें की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर को जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…