-
Advertisement
हिमाचल के इस शहर की सुंदरता पर दाग लगा रहे पोस्टर, जनता ने मांगी कार्रवाई
सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में जगह जगह लगे पोस्टर (Poster) यहां की सुंदरता (Beauty) पर दाग लगा रहे हैं। इन दिनों सुंदरनगर (Sundernagar) में हर दीवार पर (चाहे वह सरकारी हो या फिर निजी) पोस्टर ही पोस्टर दिख रहे हैं। यह पोस्टर सरकारी दीवारों, बिजली बोर्ड के खंभों सहित वर्षा शालीकाओं पर लगे होते हैं। हर जगह पोस्टर ही पोस्टर लगने से सुंदरनगर की सुंदरता पर ग्रहण लगा रहा हैं। यह तमाम गतिविधियां प्रशासन और सरकार की अनुमति के बिना अमल में लाई जा रही हैं। हर ओर निजी कंपनियों और शिक्षण संस्थानों द्वारा जगह-जगह पर पोस्टर चिपकाए गए हैं। ऐसा ही ताजा मामला शनिवार को भी देखने को मिला जहां नरेश चौक में 2 युवकों द्वारा सरेआम वर्षा शालिकाओं व बिजली के खंभों पर पोस्टर चिपकाए जा रहे थे जैसे ही युवकों ने मीडिया का कैमरा देखा तो युवक मौके से रफूचक्कर हो गए।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: 108 और 102 कर्मियों को 10 साल की सेवा का मिला इनाम, कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता
वहीं मामले पर सुंदरनगर की जनता ने कड़े शब्दों में संज्ञान लिया है। और इन निजी कंपनियों (Private Companies) व शिक्षण संस्थानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय निवासी दीपक धीमान ने सरकार से मांग की है कि ऐसी कंपनीयों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लगाई जाए। जो कि शहर की सरकार की वर्षाशालिका और बिजली के खंभों पर पोस्टर और दीवारों पर चिपका कर खूबसूरती को खराब कर रहे हैं। उधरए उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामौत्रा ने बताया कि मामला ध्यान में आया है जल्द ही इन शिक्षण संस्थानों व निजी कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group