-
Advertisement
18 साल पत्नी से अलग हुए सुपरस्टार धनुष, ट्वीट कर दी तलाक की जानकारी
साउथ फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता धनुष (Dhanush) का तलाक हो गया है। इस बात की जानकारी फिल्म एक्टर ने ट्वीट करके दी। सुपर स्टार धनुष और उनकी पत्नी एश्वर्या के तलाक की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। धनुष और निर्देशक ऐश्वर्या धनुष ने अपनी 18 साल की शादी को खत्म करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें-सलमान खान का पड़ोसी के साथ छिड़ा विवाद, मानहानि का मुकदमा किया दायर
सोमवार की देर रात, अभिनेता और निर्देशक दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी। हाल ही में सारा अली खान के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आए धनुष ने ट्विटर पर अपना लेटर शेयर किया, ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर लेटर शेयर किया।
🙏🙏🙏🙏🙏 pic.twitter.com/hAPu2aPp4n
— Dhanush (@dhanushkraja) January 17, 2022
अपनी टाइमलाइन पर पोस्ट किए गए पत्र में धनुष ने कहा, 18 साल का साथ रहा, जिसमें हम दोस्त, कपल और पैरेंट्स बनकर साथ रहे। इस यात्रा में हमने काफी कुछ देखा। आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं। ऐश्वर्या और मैं एक कपल के तौर पर अब अलग हो रहे हैं। प्लीज हमारे डिसिजन की रिस्पेक्ट करें और हमें प्राइवेसी दें।
बता दें कि ऐश्वर्या और धनुष की शादी 18 नवंबर, 2004 को हुई थी और उस समय धनुष की उम्र 21 और ऐश्वर्या की उम्र 23 थी। दोनों की शादी तमिल रीति-रिवाजों से हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं, एक नाम यात्रा राजा है और दूसरे का नाम लिंगा राजा है।