-
Advertisement
हिमाचल: काष्ठकुणी शैली से बने मकान में भड़की आग, सामान के साथ आभूषण भी जले
कुल्लू। हिमाचल के जिला कुल्लू (Kullu) में काष्ठकुणी शैली से बने डेढ़ मंजिला मकान में आग (Fire) लग गई। इस आगजनी में परिवार के सदस्य पहने कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा पाए। आग ने मकान सहित अंदर रखा सारा सामान जलाकर राख कर दिया। जिसमें सामान के साथ आभूषण (Jewellery) भी जल गए। इस आगजनी में लाखों के नुकसान का अनुमान है। यह आग मनाली के साथ लगते बराण गांव में लगी थी। अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचलः रिहायशी इलाके में बनाई जा रही थी मिठाइयां, गैस सिलेंडर से भड़की आग
मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात करीब 12 बजे बराण स्थित 18 मील में कमला देवी के डेढ़ मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि वह अपनी बेटी और दमाद के साथ संयुक्त परिवार में रहती है। काष्ठकुणी शैली के मकान में सभी सोए थे तो देर रात एक कमरे से धुआं निकलते देखा। साथ ही जलने की बदबू भी आ रही थी। जब वह कमरे में गए तो देखा कि आग लगी थी। इसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। मकान में भड़की आग को पड़ोसियों और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मिलकर बुझाया। सोने-चांदी के गहनों के साथ अंदर रखा सामन जल गया है। इसके अलावा कई जरूरी कागजात भी आग की भेंट चढ़ गए हैं। वहीं, अग्निशमन विभाग मनाली (Manali) के प्रभारी दीपक ने कहा कि अग्निशमन कर्मियों ने रात को साथ लगते दो होटल और एक अन्य दुकान को जलने से बचाया है। इनकी कीमत करीब 50 लाख है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि आग से पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group