-
Advertisement
![hp shimla news](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/02/accedent.jpg)
हिमाचलः कोटखाई में खाई में गिरी कार, किशोर सहित दो लोगों की गई जान
शिमला। हिमाचल में सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। शिमला जिला के कोटखाई में एक दर्दनाक सड़क हादसे( Road Accident) में एक किशोर सहित दो लोगों की सड़क हादसे में मौत( Death)हो गई। इस हादसे में दो लोग घायल( Injured) भी हुए। पुलिस ( Police)ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर घायल को उपचार के लिए कोटखाई स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें- गंदा काम करते तीन गिरफ्तार, माहभर में नौंवा मामला आया सामने
जानकारी के अनुसार तहसील कोटखाई की रामनगर पंचायत के तहत अढैयोग नामक स्थान पर एक कार (hp-95-2085) बुधवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। कार में चार लोग सवार थे। जिनमें से दिनेश मेहता ( 35) पुत्र ज्ञानचंद व आर्यन जनाथा( 13) पुत्र बिहारी लाल की मौके पर मौत हो गई है। इसके अलावा कार्तिक पुत्र दिनेश कुमार व गोविंद पुत्र भगत राम घायलहुए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को खाई से निकाला व घायलों को उपचार के लिए कोटखाई असप्ताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।