-
Advertisement
पट्टन घाटी में दिखी फागली उत्सव की धूम
जनजातीय क्षेत्र लाहुल के पट्टन घाटी में बर्फबारी के बीच फागली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उत्सव के दूसरे दिन आज धरती पूजन (पुना) हुआ। जिसमें कई गांव के लोगों पारंपरिक परिधानों से सुसज्जित होकर धरती पूजन में देव कारज की परंपरा का निर्वहन किया। इससे पहले बुधवार को फागली उत्सव के दिन छोटे, बड़े सबने एक दूसरे को जूब (यौरा) देकर क्वलवी किया! गांव में लोग इस दिन एक दूसरे के घर क्वलवी जाते हैं, नजदीकी रिश्तेदारी में आज भी एक दूसरे के घर पूरी बटोरने का रिवाज है! धरती पूजन (पुना) के बाद एक सप्ताह तक लोगों का अपने रिश्तेदारों में पूरीयां बटोरने का सिलसिला जारी रहता है! मेहमानों के आवभगत को लेकर हर घर में लाजवाब व्यंजन बनाए गए ! लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनो का भरपूर लुत्फ भी उठाया!