-
Advertisement
हिमाचलः इस महीने डिपुओं में 15 से 20 रुपए सस्ता मिलेगा राशन
शिमला। हिमाचल के डिपुओं (Depots) में फरवरी का राशन पहले के मुकाबले सस्ता मिलेगा। इस बार बाजार के मुकाबले डिपो का राशन (Ration ) 15 से 20 रुपए सस्ता होगा। खाद्य आपूर्ति निगम का कंपनियों से एमओयू (MOU) होने के बाद गोदामों में रोजमर्रा वस्तुओं की सप्लाई पहुंच गई है। एक दो दिन के भीतर इसके दाम तय भी हो जाएंगे। खाद्य आपूर्ति निगम (Food Supply Corporation) के गोदामों में अभी साबुन, विम बार और डिटर्जेंट पाउडर पहुंचा है। हिमाचल प्रदेश में करीब 19 लाख 20 हजार राशनकार्ड धारक हैं।
इन्हें प्रदेश सरकार की ओर से इन्हें तीन दालें मलका, माश और दाल चना, दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), 500 ग्राम प्रति व्यक्ति चीनी (Suger)और एक किलो आयोडीन नमक सब्सिडी पर दिया जा रहा है, जबकि आटा और चावल केंद्र सरकार सब्सिडी (Subsidy) पर उपलब्ध करा रही है। सस्ते राशन के अलावा अब सरकार मार्केट रेट से कम दामों पर अन्य रोजमर्रा की वस्तुएं बेचने की तैयारी में है। करीब तीन महीने खाद्य आपूर्ति निगम ने आन ट्रायल मार्बल चाय को सप्लाई प्रदेश के राशन डिपुओं में भेजी थी, यह चाय बाजार में मिलने वाली चाय से 20 रुपए तक सस्ती थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन विभागों में होगी नई भर्तियां, डिपुओं में 25 पैसे की राहत
यह उपभोक्ताओं को खूब पसंद आ रही है। इसकी मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में सरकार ने अन्य सामान राशन डिपुओं में बेचने का फैसला लिया है। उधर, खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग (Food, Civil and Consumer Affairs Minister Rajendra Garg) का कहना है कि राशन डिपुओं में अब बेहतर गुणवत्ता वाले मसाले, पाउडर और अन्य रोजमर्रा का सामान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि डिपुओं में दिए जाने वाले समान की सप्लाई आना शुरू हो गई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…