-
Advertisement

हिमाचल: बर्फबारी में छिन गई घर की छत, तीन मंजिला मकान में लगी आग
चंबा। हिमाचल में बर्फबारी के बीच भी आग (Fire) की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला चंबा (Chamba) जिला के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Pangi) की ग्राम पंचायत पुरथी के थांदल गांव से सामने आया है। यहां एक तीन मंजिला मकान में देर रात को आग लग गई। इस आग की घटना में मकान की दो मंजिला जलकर राख हो गईं। वहीं लोगों ने कड़ी मशक्त के बाद एक मंजिल को जलने से बचा लिया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं रविवार दोपहर तक प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी भी घटनास्थल तक नहीं पहुंचे पाए थे।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः बजाज ऑटो एजेंसी में भड़की आग, नए व पुराने बाइक्स जलकर हुए राख
बताया जा रहा है कि थांदल गांव निवासी मान सिंह पुत्र सूरज भान देर रात को शौच के लिए कमरे से बाहर निकले तो उन्होंने मकान (House) की ऊपरी मंजिल की छत पर आग लगी देखी। यहां पर मवेशियों के लिए चारा रखा था। आग देखकर उन्होंने जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। उनकी आवाजें सुनकर ग्रामीण घरों से बाहर निकले तो पाया कि मान सिंह के मकान में आग लगी हुई है। ऐसे में वे बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। लोगों ने आग बुझाने के लिए बर्फ का भी सहारा लिया। बर्फ के सहारे मुश्किल से एक छत को बचा पाए। बताया जा रहा है कि मान सिंह के मकान के चार कमरे और उसमें रखी सारी संपत्ति आग की भेंट चढ़ गई है। प्रभावित परिवार के नुकसान का आकलन करने और फोरी राहत प्रदान करने के लिए स्थानीय पटवारी राज कुमार को कहा है। वहींए जिला परिषद के उपाध्यक्ष हाकम सिंह राणा और पुरथी पंचायत की प्रधान सुरेखा ने अचानक हुई इस घटना पर दुरूख जताते हुए सरकार से प्रभावित परिवार को आर्थिक रूप से मदद देने की मांग की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page