-
Advertisement
भारत-श्रीलंका टी-20 मैच, सफल आयोजन को एचपीसीए कल इंद्रूनाग से लेगा आशिर्वाद
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala) में बना भारत का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच होने जा रहा है। इसके सफल आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन भगवान इंद्रू नाग की शरण में पहुंच गया है। एचपीसीए कल शनिवार को श्री इंद्रू नाग (Indru Nag) देवता की पूजा अर्चना करेगा और भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। बता दें कि धर्मशाला स्टेडियम में भारत बनाम श्रीलंका टी-20 मैच 25 और 26 फरवरी को आयोजित होने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Cricket Association) मैच के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए तैयारियों में जुट गई है। ऐसे में एचपीसीए शनिवार को इंद्रू नाग मंदिर में पूजा अर्चना करेगी और भंडारे का भी आयोजन करेगी। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एचपीसीए (HPCA) इंद्रू नाग देवता की शरण में पहुंचा हो। इससे पहले भी अनुराग ठाकुर व एचपीसीए की पूरी टीम यहां पर पूजा अर्चना हवन आदि करवा चुकी है।
यह भी पढ़ें: IND Vs WI: टीम इंडिया ने जीती तीन मैचों की वनडे सीरीज, इस साल का पहला खिताब जीता
धर्मशाला (Dharamshala) में क्रिकेट के आयोजनों से पहले भगवान इंद्रू नाग देवता की पूजा अर्चना होती है। इस दिन देवता के गुर खेलपात्र से मौसम की भविष्यवाणी करते हैं और पता चलता है कि आयोजन के दिन मौसम के क्या तेवर रहेंगे। मन्नत मांगने व प्रार्थना से इंद्रूनाग देवता भक्तों की मन्नत मानते हैं और उनके आयोजन में खलल नहीं डालने देते। बताया जाता है कि इंद्रू नाग के गुरों द्वारा मौसम को लेकर की गई भविष्यवाणी के आगे मौसम विशेषज्ञ भी फेल हो जाते हैं। अकसर देखा गया है कि विभिन्न साइटों व गूगल में बेशक जोरदार बारिश बताई हो, लेकिन नाग देवता ने आदेश आयोजकों को आयोजन के सफल होने का दिया हो तो मौसम पूरी तरह से साफ रहता है। यही नहीं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला में बडे मैचों के आयोजन में देव का कमाल देख चुके हैं।
यह बोले जय इंद्रू नाग मंदिर सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष
वहीं इंद्रू नाग मंदिर सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन प्रशोत्तम चंद ने बताया कि इंद्रू नाग देवता साक्षात भगवान इंद्र देवता है। नाग देवता को धूप व बारिश का देवता कहा जाता है। यहां पर 18 टीकों में नाग देवता की मान्यता है और फसलों के दौरान किसानों की ओर से नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। जब किसी के घर में कोई आयोजन होता है तो लोग मंदिर पहुंच कर प्रार्थना करते हैं और भगवान उनकी प्रार्थना को स्वीकार करते हैं।
20 फरवरी तक ग्राउंड मैच के लिए हो जाएगा तैयार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 26.27 फरवरी को खेले जाने वाले टी.20 मैचों को लेकर एचपीसीए की तैयारियां चल रही हैं। समय कम होने के चलते निर्धारित समय पर ग्राउंड मैच के लिए तैयार हो सकेए इसके लिए विशेष तौर पर नागपुर से खाद मंगवाई गई है। 20 फरवरी तक ग्राउंड को मैच के लिए तैयार कर दिया जाएगा। घास को गर्माहट के लिए केमिकल व आर्गेनिक फर्टीलाइजर का इस्तेमाल किया जा रहा है। एचपीसीए के चीफ पिच क्यूरेटर सुनील चौहान ने बताया कि स्टेडियम में 9 पिच हैंए जिनमें से सेंटर की 2 पिच को अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार किया जाता हैए उसी तरह इस मर्तबा भी 2 पिच तैयार की जाएंगी। प्रेक्टिस के लिए भी 8 के करीब पिच तैयार की जाएंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page