-
Advertisement
हिमाचल में 200 युवाओं को मिलेगी नौकरी, इस दिन होंगे कैंपस साक्षात्कार; एक क्लिक पर जाने
शाहपुर। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश की प्रतिष्ठित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर (ITI Shahpur) में कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से 200 युवाओं की भर्ती की जाएगी। यह कैंपस साक्षात्कार बद्दी की जानी-मानी कंपनी ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड 22 फरवरी को आईटीआई शाहपुर में लेगी। यह जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने दी। उन्होंने बताया कि बद्दी की ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड कंपनी प्रदेश के 200 बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मौका देगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में खुले नौकरी के द्वार, 585 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन होंगे साक्षात्कार
प्रदेश के बेरोजगार आईटीआई डिप्लोमा होल्डर युवा इस कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) में 18 से 40 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं। कैंपस साक्षात्कार आईटीआई शाहपुर में सुबह 10:30 बजे शुरू होगा व साक्षात्कार पूर्ण होने तक चलेगा। पहले कंपनी विभिन्न व्यवसायों के अनुरूप अभ्यर्थी की परीक्षा (Exam) का आयोजन करेगा उस परीक्षा में उर्त्तीण अभ्यर्थी ही साक्षात्कार के लिए पात्र होगा। चयनित होने पर कंपनी आपको नियमित नौकरी के लिए लेकर जाएगी।
यह भी पढ़ें:बीएसएफ में होगी 2788 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन; यह है अंतिम तिथि
यह रहेगी प्रात्रता
ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड के एचआर अमन शर्मा ने बताया कि इस वह प्रशिक्षु ने आईटीआई एनसीवीटी और एससीवीटी के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक मोटर व्हीकल (एमएमवी), वेल्डर, प्लम्बर, टर्नर, मशीनिस्ट, कोपा, शीट मेटल वर्कर, डिप्लोमा और बी.टेक (इलेक्ट्रिकल) व्यवसायों से उतीर्ण हो, वही भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित आईटीआई प्रशिक्षुओं को कंपनी लगभग 12,303 रुपए (सीटीसी) जिसे कंपनी के रूल्स के अनुसार 9,000 रुपए (हाथ में) देगी। इसके अलावा ईएसआई, कैंटीन, वर्दी-जूते, चिकित्सा-समूह बीमा जैसे अन्य लाभ भी कंपनी प्रदान करेंगी। अभ्यार्थी जिन्होंने सरकारी व गैर-सरकारी और प्राइवेट संस्थान से एनसीवीटी और एससीवीटी में आईटीआई की परीक्षा उतीर्ण की हो साक्षात्कार का हिस्सा बन सकता है। उन्होंने बताया कि कंपनी प्रशिक्षुओं को पहले छह माह के लिए ट्रेनी के तौर पर लेकर जाएगी और उसके पश्चात कंपनी की नीतियों (परफॉर्मेंस) पर पास होने पर उसे नियमितीकरण किया जा सकता है।
यह दस्तावेज लाएं साथ
आईटीआई शाहपुर के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर (Training and Placement Officer) मुकेश कौशल ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ 10वीं, 12वीं के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के अलावा अपना आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, शिक्षा व तकनीकी शिक्षा से सम्बंधित समस्त प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपने साथ लाएं लाने होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page