-
Advertisement
इन गाइडलाइंस का ना करें उल्लंघन, ब्लॉक हो सकता है YouTube चैनल
आजकल बहुत सारे लोग अपना यूट्यूब चैनल चला रहे हैं। यूट्यूब चैनल में यूट्यूबर्स (YouTubes) कई तरह की वीडियो कंटेट शेयर करते हैं। हालांकि, यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से पहले यूट्यूबर्स को इसकी गाइडलाइंस के बारे में पता होना चाहिए। इन गाइडलाइंस (Guidelines) का उल्लंघन करने पर आपका चैनल ब्लॉक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-New Viral: यूट्यूबर ने पोस्ट किया 2 घंटे तक कुछ नहीं करने का Video; मिले 19 लाख व्यूज़
गौरतलब है कि अगर आप यट्यूब चैनल पर नफरत फैलाने, बुरा बर्ताव करने या उत्पीड़न करने वाले वीडियो या कॉमेंट को बार-बार पोस्ट करते हैं तो आपका चैनल बंद किया जा सकता है। वहीं, यूट्यूब पर ऐसा कोई वीडियो, जिसमें बुरे बर्ताव से जुड़ा गंभीर मामला या पोनोग्राफी का इस्तेमाल किया जा रहा है तो वह भी यूट्यूब के नियमों के उल्लंघन है। इसके अलावा कई बार कॉपी राइट की वजह से किसी वीडियो को चैनल से हटा दिया जाता है और अगर कोई यूट्यूबर यह गलती बार-बार दोहराता हैं तो आपका अकाउंट बंद किया जा सकता है।
बता दें कि यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने व चैनल को सही तरीके से चलाने के लिए कुछ गाइडलाइंस बनाई गई हैं, जिनका उल्लंघन करने पर यूट्यूबर के चैनल के लिए एक स्ट्राइक जारी की जाती है। इस स्ट्राइक के बाद आपको अलर्ट रहने की जरूरत होती है, लेकिन कई मामलों स्ट्राइक नहीं भेजी जाती है, बल्कि सीधे अकाउंट डिलीट कर दिया जाता है।