-
Advertisement
चेन्नई सुपर किंग्स ने क्रिकेटर सुरेश रैना को दी विदाई, शेयर की भावुक वीडियो
आईपीएल 2022 ऑक्शन में जब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Superkings) ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को वापस खरीदा है, लेकिन इसमें सुरेश रैना (Suresh Raina) का नाम नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स के इस कदम के बाद अब सोशल मीडिया पर सीएसके को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- IND vs WI: T20 सीरीज में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना इस बार टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। सुरेश रैना आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। सुरेश रैना को उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया था, लेकिन इसके बाद मेगा ऑक्शन में सीएसके समेत 10 में से किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया गया। इस पूरे मामले के बाद अब सीएसके फ्रेंचाइजी ने सुरेश रैना को विदाई देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट @ChennaiIPL पर एक वीडियो शेयर किया है।
💛 Inside out since '08! Anbuden Nandri Chinna Thala @imraina! 🦁
Full 📹 : https://t.co/sVOelS9LYt#SuperkingForever #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/uU5vLEl02C— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 21, 2022
पोस्ट के जरिए सीएसके ने बताया कि रैना टीम के साथ आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से जुड़े हुए थे और रैना से जुड़ी पुरानी यादों को ताजा किया गया है। चेन्नई सुपर किंग्स के इस कदम के बाद अब सोशल मीडिया पर सीएसके को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा चेन्नई सुपरकिंग्स को शर्म नहीं आती वो दिखावा कर रही है कि रैना के साथ कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन ऑक्शन में उनको इज्जत नहीं दी। धोनी के जाते ही सीएसके खत्म हो जाएगी।
बता दें कि सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए 200 मैच खेलकर 195 पारियों में 33.10 की औसत से 5529 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.91 का रहा है। हालांकि, जब चेन्नई टीम साल 2016-17 के लिए सस्पेंड रही थी, तब सुरेश रैना ने गुजरात लायंस के लिए पांच मैच खेले थे। उन्होंने अब तक कुल 205 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 32.51 की औसत से 5528 रन बनाए हैं।