-
Advertisement
हिमाचल में हरियाणा मार्का अवैध शराब का भांडाफोड़, पकड़ी बड़ी खेप
नाहन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला एक बार फिर अवैध शराब (Illegal liquor) की खेप पकड़ी गई है। जिला मुख्यालय नाहन में शहर की कच्चा टैंक पुलिस चौकी ने यह अवैध शराब पकड़ी है। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसकी कार से 15 पेटी हरियाणा मार्का (Haryana Marka) की देसी शराब बरामद की। पुलिस ने इस कार्रवाई को शहर के गोविंदगढ़ मोहल्ला में मुख्य सड़क मार्ग पर अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में पकड़ी चरस की खेप, जंगल के रास्ते की जा रही थी तस्करी
पुलिस के मुताबिक एक कार की डिक्की से 15 पेटी हरियाणा मार्का की कब्जे में ली गई है, जिसमें 13 पेटी डिक्की से, जबकि व 2 पेटियां अगली सीट से बरामद हुई। उक्त कार को शराब सहित मोहल्ला गोविंदगढ़ में पार्क के सामने पार्क किया था। कार (Car) का मालिक संजय मौके से फरार हो गया। मामले की पुष्टि जिला के एसपी बबीता राणा ने करते हुए बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page