-
Advertisement
हिमाचल के किन्नौर जिला में अस्थायी शिविरों में भड़की आग, एक व्यक्ति जिंदा जला
किन्नौर। हिमाचल के किन्नौर (Kinnaur) जिला में आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया। यह आग बुधवार को किन्नौर में 68 आरसीसी ग्रेफ के श्रम शिविर में लगी थी। इस आग में अस्थायी रूप से लगाए गए तीन शिविर जल कर राख हो गए। बताया जा रहा है कि यह आगजनी की घटना बुधवार दोपहर पुलिस थाना मूरंग के तहत आने वाले आकपा क्षेत्र में हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना के कारणों की छानबीन में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार आकपा में ग्रेफ के श्रम शिविर में बुधवार दोपहर करीब 2:15 बजे अचानक आग भड़क गई। इस दौरान शेड में रह रहा एक व्यक्ति पूरी तरह से आग (Fire) की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद भड़की आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः मणिकर्ण के शीला गांव में चार मंजिला मकान में लगी आग, 4 मवेशी जिंदा जले
वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान छोटू किस्कू (45) पुत्र मंगल किस्कू गांव रंगनाथपुर, तहसील पुडिया, जिला घोड्डा, झारखंड के रूप में हुई है। इस बीच सूचना मिलते ही राजस्व विभाग (Revenue Department) की ओर से तहसीलदार मूरंग राजेश नेगी ने घटनास्थल का दौरा किया और नुकसान का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की फौरी राहत जारी की गई है। वहीं शेड जलने पर मनोज और लाल देव को 5-5 हजार रुपये की राहत राशि दी गई है। मामले की पुष्टि करते एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी रारंग भेजा गया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page