-
Advertisement
RBI ने हटाई डिजिटल लॉन्च पर रोक, HDFC के ग्राहकों को होगा ये फायदा
प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। एचडीएफसी बैंक को भारतीय
रिजर्व बैंक (आरबीआई) (Reserve Bank of India) (RBI) की तरफ से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, आरबीआई ने
एचडीएफसी बैंक के डिजिटल लॉन्च पर लगी रोक हटा दी है।
ये भी पढ़ें-रूस-यूक्रेन जंग के बीच भारतीय बैंक ने कर दिया बड़ा ऐलान! जान ले काम की है बात
बता दें कि बैंक ने शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। एचडीएफसी बैंक ने कहा कि आरबीआई ने
बिजनेस जेनरेटिंग एक्टिविटीज पर लगी रोक हटा दी है। बैंक ने डिजिटल 2.0 प्रोग्राम के तहत यह प्लान बनाया था।
इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दे दी गई है।
एचडीएफसी बैंक ने कहा कि आरबीआई की सिफारिशों को हमेशा मानने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमने इस
दौरान अपने ग्राहकों की डिजिटल जरूरत को पूरा करने के लिए लघु, मध्यम और दीर्घकालिक योजनाओं को तैयार किया
है। हम आने वाले दिनों में इन फीचर्स को शुरू करेंगे। हमें खुशी है कि हम एक बार फिर ग्राहकों को सर्विस देने में
सक्षम होंगे। हमने अपने ग्राहकों को अपनी श्रेणी में बेहतर सर्विस का पूरा सूट पेश करने के लिए सिस्टम तैयार किया
है।
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में, आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक पर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति देने
से आंशिक रूप से प्रतिबंध हटा दिया था। जिसके बाद बैंक नें एक रिकॉर्ड क्रेडिट कार्ड जारी किया था। वहीं, एचडीएफसी
बैंक के डाटा सेंटर में बार-बार हो रही गड़बड़ी के बाद आरबीआई ने दिसंबर 2020 में यह कदम उठाया और एचडीएफसी
बैंक के लिए डिजिटल 2.0 प्रोग्राम के तहत एक्टिविटिज लॉन्च करने पर बैन लगा दिया। जिससे की ग्राहकों के लिए
कुछ सर्विसेज भी रुक गई थी।