-
Advertisement
हिमाचलः फ्यूल बुड की गाड़ियों से जबरन वसूली करता फोरेस्ट गार्ड रंगे हाथों पकड़ा
ऊना। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार ब्यूरो ऊना द्वारा गगरेट-पंजाब (Punjab) की सीमा पर स्थित फोरेस्ट चेक पोस्ट पर तैनात एक फोरेस्ट गॉर्ड (Forest Guard) को फ्य़ूल वुड लेकर पंजाब जा रहे वाहनों से जबरन उगाही करते हुए पकड़ा है। आरोप है कि फोरेस्ट गॉर्ड फ्य़ूल वुड लेकर जाने वाली हर गाड़ी से वसूली करता था। विजिलेंस की टीम (Vigilance Team) ने फोरेस्ट बैरियर से गॉर्ड के बैग व पेंट की जेब से साढ़े चौदह हज़ार रुपए की नकदी भी बरामद की हैं। पैसे कहां से आए, इसे लेकर भी गॉर्ड कोई तसल्ली बख्श जवाब नहीं दे पाया। विजिलेंस की टीम ने फोरेस्ट गॉर्ड के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम (Corruption Act) के तहत मामला दर्ज कर फोरेस्ट गॉर्ड को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: दो हजार में डोला पटवारी का इमान, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी (DSP) अनिल मेहता के अनुसार विभाग को कई दिनों से ये शिकायत मिल रही थी कि गगरेट स्थित फोरेस्ट चेक पोस्ट पर परमिट के साथ पंजाब को फ्यूल वुड लेकर जाने वाले वाहनों से जबरन वसूली की जाती है। इस सूचना के आधार पर विजिलेंस की टीम के दो सदस्य चालकों के वेश में फ्यूल वुड (Fuel Wood) लेकर जा रहे वाहनों के साथ चेक पोस्ट पर गए। वहां पर जब परमिट एंट्री (Permit Entry) करवाने लगे तो वहां तैनात फोरेस्ट गॉर्ड राकेश कुमार ने उन्हें बैरियर पार करवाने के पैसे ले लिए, जिस पर जब चेक पोस्ट की दो गवाहों की मौजूदगी में तलाशी ली गई, तो वहां से साढ़े चौदह हज़ार रुपए बरामद हुए। नियमानुसार इस चेक पोस्ट पर न तो किसी प्रकार की पर्ची काटी जा सकती है और न ही कोई उगाही की जा सकती है। इस चेक पोस्ट पर इससे पहले भी विजिलेंस की टीम कार्रवाई कर चुकी है। विजिलेंस ब्यूरो के डीएसपी अनिल मेहता ने बताया कि फोरेस्ट गॉर्ड सरेआम उगाही करता पकड़ा गया है। उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…