- Advertisement -
डाडासीबा। हिमाचल पुलिस (Himachal Police) ने एक रेप मामले में फरार आरोपी युवक को दबोचने में सफलता हासिल की है। देहरा (Dehra) उपमंडल के अंतर्गत एक गांव की लड़की से दुष्कर्म करके आरोपी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर को भाग गया था। आरोपी युवक पहली जनवरी से फरार चल रहा था। देहरा पुलिस (Dehra Police) इस युवक को ढूंढने के लिए काफी प्रयास कर रही थी। डीएसपी (DSP) देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि आरोपित उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के समीप रहीमपुर से पकड़ लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपित को अब देहरा ले आया गया है। आरोपित युवक पर पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
देहरा पुलिस ने सजगता दिखाते हुए पुलिस कर्मचारियों की एक टीम गुरुवार को गठित की थी, जो कि उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई। यह टीम उस युवक की जानकारी हासिल कर रही थी। वहीं, मौका पाते ही उसे दबोच लिया गया है। यहां बता दें कि यह आरोपित जनवरी महीने से गायब था, जिसे अब पुलिस ने पकड़ लिया है व अब इसे देहरा ले आए हैं। डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि यह युवक उक्त लड़की के कुछ फोटो और वीडियो (Video) भी वायरल कर रहा था। डीएसपी अंकित शर्मा की अगुवाई में देहरा पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा है। पुलिस (Police) टीम ने आरोपित को उत्तर प्रदेश से पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है।
- Advertisement -