-
Advertisement
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों को देगा डॉ. राधाकृष्णन छात्रवृत्ति, आवेदन मांगे
धर्मशाला। 2021 में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में मैरिट रहे छात्र-छात्राओं को डॉ. राधाकृष्णन छात्रवृत्ति (Dr. Radhakrishnan Scholarship) प्रदान की जाएगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 2021 में संचालित दसवीं और जमा दो की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 14-14 मेधावी विद्यार्थियों को डॉ. राधाकृष्णन छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:HPBOSE: हिमाचल में 600 छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, अगले दो दिनों में करना होगा आवेदन
आवेदन करने के लिए पात्र परीक्षार्थी सहमति पत्र, बिल प्रपत्र और इससे संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (Website) से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पात्र विद्यार्थियों को यहां से आवेदन, सहमति प्रपत्र और बिल प्रपत्र (Bill Form) डाउनलोड कर भरने के बाद अपने शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य या संस्था के मुखिया से सत्यापित करवाने होंगे। सत्यापन के पश्चात इन प्रपत्रों को 30 अप्रैल तक बोर्ड कार्यालय को प्रेषित करना होगा। यदि 30 अप्रैल के बाद कोई आवेदन शिक्षा बोर्ड को मिलता है, तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page