-
Advertisement
ट्रैक्टर-बाइक टक्कर में युवक की मौत, पुलिस के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, किया चक्का जाम
इंदौरा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला के इंदौरा में एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे (Accident) के बाद करीब एक घंटे तक शव दुर्घटनास्थल पर पड़ा रहा और पुलिस की ओर से समय पर कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से खफा मृतक युवक के परिजनों ने व स्थानीय लोगों ने रविवार को शव वाहन को बीच सड़क पर खड़ा कर पुलिस थाना इंदौरा का घेराव किया। उन्होंने इंदौरा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम (Protest) किया। इस कारण यह मार्ग दो घंटे तक बंद रहा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कांग्रेस को झटका: इस युवा कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्यों ने दिया इस्तीफा, ज्वाइन की AAP…
यह भी पढ़ें: हिमाचल के एक उद्योग में हादसा, रोलिंग मशीन की चपेट में आया मजूदर; गई जान…
बता दें कि बीती रात इंदौरा (Indora) निवासी जोगिंद्र पाल पुत्र गुलजारी लाल शनिवार रात अपनी बाइक पर इंदौरा बैरियर चौक के समीप पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर के साथ टक्कर हो गई। इससे घायल जोगिंद्र पाल ने दम तोड़ दिया। ट्रैक्टर चालक अपना वाहन लेकर वहां से भाग गया। जोगिंद्र पाल का शव (Dead Body) करीब एक घंटा वहीं पड़ा रहा। इंदौरा पुलिस को सूचना मिलने पर थाना इंदौरा के प्रभारी सुरेश शर्मा अपनी टीम सहित घटनास्थल पर पहुचे व जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। इंदौरा पुलिस ने थाना इंदौरा में प्राथमिकी दर्ज कर ट्रैक्टर चालक रमन कटोच निवासी वार्ड नंबर एक इंदौरा को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, स्वजन व स्थानीय लोगों ने इंदौरा पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य आरोपित को बचाने की कोशिश हो रही है। लोग आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे। इंदौरा के एसडीएम सोमिल गौतम व जवाली के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने स्वजन को शांत करते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वहीं एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने बताया कि हादसे में युवक की मौत हुई है। जिला प्रशासन की तरफ से जल्द ही पीड़ित परिवार को चार लाख की मदद दिलवाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…