-
Advertisement
हिमाचल में महंगाई पर गरजी कांग्रेस: कार पर सिलेंडर रख खींचा, ‘जोइया मामा सुणदा नेई’ के भी लगाए नारे
हिमाचल अभी अभी टीम। हिमाचल में लगातर बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन (Protest) किया गया। इस दौरान सिलेंडर के बढ़ते दामों के साथ ही पेट्रोल डीजल सीएनजी और इसी तरह की अन्य वस्तुओं की रेटों में हो रही लगातार वृद्धि पर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन और रैलियां निकाल कर राष्ट्रति को ज्ञापन भेजे गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में नए नए तरीकों को अपनाया। कहीं पर गाड़ियों को रस्सियों से खींचा गया तो कही पर सिलेंडर को कार पर रखा गया। इस दौरान कई तरह की नारेबाजी भी हुई।
यह भी पढ़ें- हिमाचल: इस पार्टी ने किया नेताओं की पेंशन बंद करने का ऐलान, आरक्षण भी होगा समाप्त
मंडी में लगाए ‘जोइया मामा सुनदा नई’ के नारे
मंडी। जिला मुख्यालय में निकाली गई विरोध रैली (Protest Rally) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों सहित बड़े नेताओं ने भी भाग लिया। रैली में कांग्रेस ने झंडों, स्लोगन बैनरों सहित एक कार पर सिलेंडर लाद कर उसे खींचा और लगातार बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दामों का विरोध किया। महंगाई के खिलाफ निकाली विरोध रैली शहर के गांधी भवन से विश्वकर्मा मंदिर होती हुई डीसी ऑफिस के पास संपन्न हुई। इस दौरान कांग्रेसियों ने भी प्रदेश सरकार के सीएम के खिलाफ “जोइया मामा सुनदा नई” के नारे भी लगाए। इसके बाद मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में अतिरिक्त आयुक्त मंडी संजय कुमार से मिला और उनके माध्यम से महंगाई के खिलाफ एक मांग पत्र हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल को भेजा।
हमीरपुर में रैली निकाल जताया रोष
हमीरपुर। जिला हमीरपुर (Himachal) में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं (Congress leaders and workers) ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ सोमवार को सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। इस दौरान गांधी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मुख्य बाजार बाजार से होते हुए कांग्रेस की यह विरोध रैली डीसी ऑफिस पहुंची और यहां पर प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। इस मौके पर विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष राजेंद्र जार, हिमाचल कांग्रेस की उपाध्यक्ष अनीता वर्माए विधायक राजेंद्र राणा मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस से हमीरपुर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल रही। हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनीता वर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत कम है। युद्ध के बावजूद पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल और डीजल सप्लाई भारत को मिल रही हैए लेकिन सरकार महंगाई पर नियंत्रण के लिए सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है।
कांग्रेस ने नाहन के मुद्दों पर घेरी सरकार
नाहन। देश सहित प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में सिरमौर (Sirmaur) जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आज दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय नाहन में विरोध रैली निकाली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कांग्रेस भवन से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली के माध्यम से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने जहां बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो वहीं नाहन विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों पर प्रदेश की जयराम सरकार को भी घेरा। इस बीच जिला सिरमौर कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती महंगाई पर रोकथाम लगाने सहित नाहन के अन्य मुद्दों को लेकर एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा।
धर्मशाला में गरजी कांग्रेस
धर्मशाला। पेट्रोल, डीजल व गैस की बढ़ती कीमतों तथा जनता पर पड़ रही महंगाई की मार को लेकर जिला कांगड़ा कांग्रेस पार्टी द्वारा धर्मशाला (Dharamshala) में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा आज पूरे देश व प्रदेश की जनता को भुगतने पर मजबूर होना पड़ गया है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एडीसी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजाए जिसमें उन्होंने पर उन्होंने महंगाई पर नियंत्रण किए जाने की मांग की है। इस मौके कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पेट्रोल, डीजल व गैस की कीमतों में भारी वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया।