-
Advertisement
General Knowledge: हाईवे के बीच में क्यों लगाए जाते हैं पेड़-पौधे, वजह जान चौंक जाएंगे आप
आपने अकसर हाईवे (Highway) पर सफर करते हुए देखा होगा कि रोड के बीच में पेड़-पौधे लगाए होते हैं। क्या आपको पता है कि ये पेड़-पौधे (Tree Plant) क्यों लगाए होते हैं। शायद आपका इस बात पर कभी ध्यान ही न गया हो। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि हाईवे पर पेड़-पौधे क्यों लगाए जाते हैं। इन पेड़-पौधों को लगाने का कारण क्या है। हाईवे पर पेड़-पौधे लगाने की जरूरत क्यों पड़ी। आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में।
यह भी पढ़ें:अपने घर के आंगन में जरूर लगाएं ये पौधे, वास्तु के अनुसार सुख- समृद्धि बढ़ेगी
गाड़ियों में दूरी बनाए रखने में कारगर
आपने देखा होगा कि हाईवे पर गाड़ियों की अप और डाउन लाइन के बीच में डिवाइडर (Dividers) बनाकर पौधे लगाए जाते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि गाड़ियों की बीच समान दूरी बनी रहे। गाड़ियों के बीच कम से कम 8 फुट की दूरी होनी चाहिए। इससे एक्सीडेंट (Accident) होने की संभावना कम हो जाती है। आप सोचिए कि अगर हाईवे में पेड़-पौधे न लगे तो रोजाना कितने एक्सीडेंट हों। गाड़ी चलाते हुए आपका ध्यान और आपकी आंखें केवल रास्ते पर होनी चाहिए। इसके साथ ही इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि हल्के रंग आंखों (Eyes) को ठंडक प्रदान करते हैं। हाई-वे पर पौधे लगाने का एक कारण यह भी है, क्योंकि पेड़ों का रंग हरा होता है, जिसकी वजह से यह ड्राइवर की आंखों को चुभता भी नहीं है। इसके साथ ही इससे आंखों में जलन भी नहीं होती है।
यह भी पढ़ें:भारत में पाए जाते हैं दैवीय पौधे, एक रात को चमकता, तो दूसरा चलता है
प्रदूषण कम करने में सहायक
यह तो हम सभी जानते हैं कि पेड़-पौधे लगाने से प्रदूषण (Pollution) कम होता है, इसलिए कहा जाता है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और प्रदूषण को कम करें। यही कारण हैं कि हाईवे पर पेड़ लगाए जाते हैं। आप खुद सोचिए कि अगर हाईवे पर पेड़ न लगाए जाएं तो इससे कितना प्रदूषण होगा, इसलिए प्रदूषण को कम करने के लिए पेड़-पौधे लगाएं जाते हैं। हाई-वे पर हजारों की संख्या में गाड़ियों (Vehicle) की आवाजाही होती है, इसलिए हाई-वे पर ध्वनि प्रदूषण होना सामान्य बात है। इसके साथ ही हाई-वे पर पेड़-पौधे लगाने का एक कारण ध्वनि प्रदूषण (Sound Pollution) को कम करना है। हाई-वे पर पेड़ लगाने से ध्वनि प्रदूषण कम होता है। पेड़ शोर को अवशोषित करते हैं, जिससे ध्वनि प्रदूषण कम होता है।
यह भी पढ़ें:50 किलो वजन रखने पर भी नहीं टूटतीं इस पौधे की पत्तियां, यहां जानिए इसकी सबसे बड़ी वजह
हाई-वे पर ड्राइविंग (Driving) करने वाले लोगों को सतर्क करने के लिए कई बोर्ड लगाए जाते हैं। इन बोर्ड में आपको ड्राइविंग से जुड़े कई साइन और सिंबल (Symbol) देखने को मिल जाएंगे।आपने भी हाईवे पर कई बार आवश्यक सूचना के बोर्ड लगे हुए देखे होंगे। ये बोर्ड ड्राइविंग से संबंधित जानकारी या अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान करते हैं, लेकिन सोचिए कि अगर हाईवे पर बीच में पेड़-पौधे नहीं लगाए जाते तो आप इन जरूरी सूचना को कैसे हासिल करते। इसी वजह से भी हाईवे पर बीच में पेड़ लगाए जाते हैं।