-
Advertisement
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने प्रयोगशाला तकनीशियन की लिखित परीक्षा की रद्द, यह है बड़ी वजह
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने पोस्ट कोड 929 के तहत प्रयोगशाला तकनीशियन की लिखित परीक्षा रद्द कर दी है। इन पदों को भरने के लिए अब सीधे मूल्यांकन परीक्षा होगी। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने प्रयोगशाला तकनीशियन (laboratory technician) के पदों पर भर्ती के लिए 11 जून को लिखित परीक्षा निर्धारित की थी, लेकिन कम आवेदनों के चलते आयोग के नियमों के तहत अब 16 अप्रैल को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा ही होगी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: HPU ने सात अप्रैल से शुरू होने वाली ये परीक्षाएं की स्थगित, जाने कारण
नवोदय की परीक्षा नौ को
हमीरपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) डूंगरी में नौवीं कक्षा के खाली पदों को भरने के लिए लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा नौ अप्रैल को आयोजित की जाएगी। प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी गोपाल सिंह तोमर ने बताया कि जिला के निःशुल्क आवासीय जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा नौवी में सत्र 2022-23 के रिक्त स्थानों की प्रवेश हेतू लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा 9 अप्रैल, 2022 शनिवार को सुबह 10 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र को ऑनलाइन वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष 88052-09865 पर 1ः30 बजे से पूर्व संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र के बिना किसी भी अभ्यार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…