-
Advertisement
पंजाब विधानसभा में विधायकों के बीच चले लात-घूंसे, डिप्टी स्पीकर को मारे थप्पड़
पाकिस्तान (Pakistan) की पंजाब विधानसभा में एक बार फिर से खूब हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा। आज नए सीएम (New CM) को चुना जाना था, लेकिन उससे पहले ही हंगामा हो गया। इमरान खान (Imran Khan) और शहबाज शरीफ की पार्टी के विधायकों समेत अन्य पार्टियों के नेताओं के बीच मारपीट हो गई। असेंबली के डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) सरदार दोस्त मोहम्मद मजारी के साथ भी बदसलूकी की गई और थप्पड़ मारे गए। पंजाब विधानसभा (Punjab Assembly) का सत्र सुबह 11ः30 बजे शुरू होना था, लेकिन मारपीट के चलते कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें- पंजाब सरकार का बड़ा तोहफा, पहली जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली
Pti and pmlQ members resorting to violence eventually in Punjab assembly. Assault on Deputy speaker Dost Mazari makes it another sad day for democracy in this country and a blatant violation of LHC order.
God knows what else is left for us to see, disturbing visuals. pic.twitter.com/RkblxWmd4g— Absa Komal (@AbsaKomal) April 16, 2022
पीटीआई के बागी नेताओं के साथ हाथापाई
दरअसल, पीटीआई (PTI) सदस्य सदन में लोटा लेकर आए और पार्टी से अलग हुए विधायकों पर लोटा-लोटा चिल्लाने लगे। इस पर पीएमएल-एन नेता भड़क गए और दोनों गुटों में मारपीट हो गई। इस दौरान सत्र के लिए विधानसभा पहुंचे डिप्टी स्पीकर (deputy speaker) मजारी पर ट्रेजरी बेंच के लोगों ने हमला बोल दिया। हालांकि, मजारी को असेंबली गार्ड्स ने फौरन उनके चेंबर में शिफ्ट कर दिया। दरअसल, पाकिस्तान में लोटा उन नेताओं को कहा जाता है, जो मौका परस्त होते हैं और अपना फायदा देखकर पाला या पार्टी बदल लेते हैं।
PTI is the worst thing that happened to Pakistan and it's democracy. #PunjabAssembly pic.twitter.com/t8UxJxBicT
— Sania Ashiq (@SaniaaAshiq) April 16, 2022
पंजाब में कड़ा मुकाबला
बता दें कि पंजाब की सत्ता के लिए दो उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर है। हमजा शहबाज (Hamza Shahbaz) पीएमएल-एन और उनके गठबंधन की तरफ से उम्मीदवार हैं। वहीं, पीएमएल-क्यू के नेता परवेज इलाही को इमरान खान की पार्टी पीटीआई का समर्थन मिला हुआ है।
PTI & PMLQ MPAs cheering, clapping banging desks, throwing chairs, damaging the furniture of the Punjab Assembly after beating and torturing the Deputy Speaker Dost Mazari.
This is the face of utter fascism which has been imposed by PTI as culture.— Shama Junejo (@ShamaJunejo) April 16, 2022
लाहौर हाईकोर्ट ने खारिज की थी याचिका
इससे पहले बुधवार को लाहौर हाईकोर्ट (Lahore High Court) ने हमजा शहबाज के जल्दी चुनाव कराने और डिप्टी स्पीकर की पावर को बहाल करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था। हाईकोर्ट ने डिप्टी स्पीकर को 16 अप्रैल को चुनाव कराने के आदेश दिए थे। बता दें कि पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद पूर्व पीएम इमरान खान ने पंजाब के सीएम उस्मान बुजदार (Usman Buzdar) से इस्तीफा ले लिया था। 1 अप्रैल को गवर्नर को इस्तीफा देने के बाद से पंजाब में सीएम की कुर्सी खाली है।
Volley ball in Punjab assembly is the most funny scene 🤣🤣🤣#امپورٹڈ_حکومت_نامنظورpic.twitter.com/65Ja3xZMRs
— Sam 🇵🇰 (@_Sam_tweets) April 16, 2022