-
Advertisement
हिमाचल में दो हजार से भी अधिक पदों पर हो रही भर्ती, यहां जाने कब कहां मिलेगी नौकरी
ऊना। हिमाचल में बेरोजगारों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में दो हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती (Recruitment ) होने जा रही है। इसके लिए रोजगार मेले (Employment Fair) का आयोजन किया जाएगा। यह रोजगार मेला 26 अप्रैल को परौर मेला ग्राउंड नजदीक रावमापा परौर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा 26 अप्रैल को परौर मेला ग्राउंड नजदीक रावमापा परौर में सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में आठवीं, दसवीं, बारहवीं व आईटीआई (सभी ट्रेडस), डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर व अकुशल कामगारों के लगभग 1500 से 2000 पदों हेतू युवाओं का चयन किया जाएगा और नियुक्ति पत्र मौके पर ही जारी किए जाएंगे। अनीता गौतम ने इच्छुक अभ्यार्थियों से आहवान किया कि वह अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ व बायोडाटा सहित इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-224892 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में कल से सजेंगे रोजगार मेले, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी; यहां जाने डिटेल
सिस इंडिया लिमिटेड में भरे जाएंगे सुरक्षा कर्मियों व सुपरवाईज़ार के 80 पद
इसी तरह से मैसर्ज सिस इंडिया लिमिटेड (सिक्योरिटी एजेंसी) द्वारा पुरूषों के सुरक्षा कर्मियों और सुपरवाईज़ार के 80 पदों को अधिसूचित किया है। अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 22 व 23 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जाएंगे। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होने के साथ-साथ आयु 21 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि चयनित प्रार्थी को 12500 से 16000 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा ईएसआईए ईपीएफ सहित अन्य सुविधाएं देय होगी। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page