-
Advertisement
अंब छात्रा मर्डर केस, एसआईटी ने पूरी की जांच, अब फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
शिमला। हिमाचल के ऊना जिला के अंब में 15 वर्षीय छात्रा की निर्मम हत्या मामले (Girl Student Murder Case) की जांच पूरी हो गई है। पुलिस अब फोरेंसिक रिपोर्ट (Forensic Report) का इंतजार कर रही है। जिसके बाद पुलिस अदालत में चालान पेश करेगी। यह जानकारी आज प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि अंब में हुई 15 वर्षीय छात्रा की निर्मम हत्या (Murder) की छानबीन के लिए गठित की गई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने इस प्रकरण की जांच पूरी कर ली है। पुलिस विभाग ने इस बारे में अवगत करवाया है। अब केवल फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट आनी शेष है जो 3-4 दिनों में मिल जाएगी। उसके बाद दो दिनों के भीतर न्यायालय में चालान पेश कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:ननद ने खाए लड्डू, बहू ने अपने भाइयों को बुलाकर ससुर की करवा दी हत्या
उन्होंने बताया कि इस संवेदनशील मामले की सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने 18 अप्रैल, 2022 को समीक्षा के उपरांत गृह व पुलिस विभाग को एक सप्ताह के भीतर चार्जशीट/चालान फाइल करने के निर्देश दिए थे। यह भी निर्देश दिए कि इस मामले की शीघ्र दैनिक आधार (फास्ट ट्रैक) पर सुनवाई के लिए न्यायालय में याचिका दायर की जाए, ताकि दोषी को इस अमानवीय अपराध के लिए कानून के अनुसार शीघ्रातिशीघ्र उचित सजा दिलाई जा सके।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page