-
Advertisement
दरवाजे के बाहर जमीन पर बैठे दिखे सनी देओल, फोटो वायरल
बॉलीवुड स्टार सनी देओल (Sunny Deol) फिलहाल जयपुर में मलयालम क्राइम थ्रिलर ‘जोसेफ’ की हिंदी रीमेक ‘सूर्या’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का उनका लुक लीक हो गया है। इस तस्वीर में सनी बड़ी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं। अभिनेता ग्रे पैंट और भूरे रंग के सैंडल के साथ एक साधारण भूरे रंग की सूती शर्ट पहने सीढ़ी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें- लॉक अप’: कंगना रनौत ने आजमा फल्लाह से मांगी माफी, इस प्रतिभागी पर कसा तंज
इस फिल्म में सनी का किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है, जिसके पास सारी खुशियां थीं, लेकिन फिर जीवन की यात्रा में उनसे वह खुशियां छिन जाती हैं और वह नफरत, क्रोध और प्रतिशोध की आग में जल रहा होता है।
फिल्म का निर्देशन एम. पद्मकुमार करेंगे, उन्होंने मूल फिल्म का भी निर्देशन किया था। फिल्म के बारे में अन्य विवरण अभी भी गुप्त हैं। सनी देओल ‘गदर 2’ और ‘अपने 2’ में भी नजर आएंगे।
–आईएएनएस