-
Advertisement
इस बैंक ने घटाया कार लोन पर ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस पर भी दी जबरदस्त छूट
कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने कार लोन पर ब्याज दर को घटा दिया है। बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से कार लोन पर ब्याज दर घटाकर 7 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा बैंक ने लोन की प्रोसेसिंग फीस को भी कम कर दिया है।
यह भी पढ़ें:ऐसे आसानी से अप्रूव होगा पर्सनल लोन, बस इन बातों का रखें ध्यान
इस बात की जानकारी बैंक ने अपने ऑफिशियल अकाउंट @bankofbaroda पर ट्वीट कर दी है। ध्यान रहे कि बैंक की तरफ से ये फायदा केवल नई कार खरीदने वाले ग्राहकों को ही दिया जाएगा। सेकंड हैंड कारों और दोपहिया व्हीकल के लोन की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि बैंक ने कार लोन में ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। ब्याज दर ग्राहक के क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी होगी।
A brand new car can now be yours! With #BarodaCarLoans @ 7%*, book your dream car right away.
Apply now https://t.co/zhzz5ns0Fb#BankofBaroda #AzadiKaAmritMahotsav @AmritMahotsav https://t.co/fFS6D2QVj0 pic.twitter.com/K9BhsFkePM— Bank of Baroda (@bankofbaroda) May 1, 2022
जानकारी के अनुसार, अभी बैंक कार लोन पर 7.25 प्रतिशत सालाना ब्याज लेता था, लेकिन अब बैंक 7 प्रतिशत ही लेगा। इस ऑफर के तहत बैंक प्रोसेसिंग फीस के तौर पर ग्राहकों से जीएसटी के साथ 1500 रुपए लेगा। बैंक का ये ऑफर 30 जून, 2022 तक ही वैलिड रहेगा।
इतना होगा फायदा
अगर कोई व्यक्ति कार लेने के लिए 10 लाख रुपए का लोन लेना चाहता है, तो उसे इसकी सात साल तक हर महीने 15,093 रुपए ईएमआई देनी पड़ेगी, जो कि पहले 7.25 प्रतिशत के हिसाब से हर महीने 15,215 रुपए थी।