-
Advertisement

नहीं देखे होंगे कभी इतने विशालकाय पहिये, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
सोशल मीडिया पर आए दिन गाड़ियों की कई सारी वीडियो वायरल होती रहती हैं। इन वायरल वीडियो में गाड़ियों के फीचर्स व गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाला सामान नजर आता है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक ट्रक की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक ट्रक पर विशालकाय पहिये (Giant Tyre) लदे हुए नजर आ रहे हैं। ये पहिये इतने बड़े-बड़े हैं कि इनको देखकर आप हैरान हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें-बादलों तक उठी समुद्र की लहरें, देखें हैरान कर देने वाली वीडियो
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर एक ट्रक पर पांच विशालकाय टायर लदे हुए हैं। ये टायर्स इतने बड़े हैं कि कोई भी इन्हें देखकर समझ नहीं पा रहा है कि आखिर ये टायर किस गाड़ी के होंगे। इन टायर्स को देखकर हर कोई हैरान परेशान है। वीडियो में आप देख सकते हैं ट्रक बड़ी स्पीड से इन पांचों टायर्स को कहीं लेकर जा रहा है।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @bviralreels नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा उस ट्रक का अंदाजा लगाइए, जिसमें ये टायर लगाएं जाएंगे। वीडियो को अब तक 2.9 मिलियन लाइक्स और हजारों में कॉमेंट्स मिल चुके हैं। वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ये टायर भगवान की गाड़ी में लगाए जाएंगे। जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा मॉन्सटर ट्रक।