-
Advertisement
हिमाचल: खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर ने मौके पर और कंडक्टर ने अस्पताल में तोड़ा दम
हिमाचल में सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। शिमला जिला के ठियोग में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई है। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही मामला भी दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- शिमला में शादी से लौट रहे युवक की कार लुढ़की, मौके पर ही मौत
बताया जा रहा है कि एक ट्रक (HP64-3233)ठियोग से शिमला की ओर आ रहा था और रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक के चालक रवि पुत्र केशव राम गांव शील जिला सोलन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर मुन्ना गांव खन्यासनी, उत्तराखंड ने ठियोग अस्पताल में दम तोड़ा। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद ठियोग पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची तो चालक की मौत हो गई थी जबकि कंडक्टर घायल था। उसे ठियोग अस्पताल लाया गया जहां पर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।