-
Advertisement
दुनिया का ये खूबसूरत स्टेडियम महज 20 मिनट में ऐसे सूखेगा
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित दुनिया के खूबसूरत Cricket स्टेडियम की एक बार फिर से खुदाई शुरू हो चुकी है। दरअसल धर्मशाला को देशभर में सबसे ज़्यादा बारिश का केंद्र माना जाता है और इत्तेफ़ाक से यहां दुनिया की सबसे ज़्यादा हाईस्पीड पिचों वाला और धौलाधार की बर्फीली वादियों की गोद में बना खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम भी है, जहां देश की हर टीम आकर खेलना चाहती है बावजूद इसके ज्यादातर बार देखा गया है कि बारिश की वजह से मैच धुल जाते हैं, हालांकि बारिश थमने के बाद ग्राउंड को सुखाने वाला सिस्टम भी यहां मौजूद था मगर वो पुरानी टेक्नोलॉजी के जरिये ही ऑपरेट होता रहा है और उससे ग्राउंड को सुखाने में दो से तीन घण्टे का वक़्त लग जाता है। मगर अब इस स्टेडियम के अंदर ही ड्रेनेज सिस्टम को फिट करने का बड़ा फ़ैसला लिया है जिसके तहत अब स्टेडियम की ख़ुदाई शुरू हो चुकी है।