-
Advertisement
कुल्लू में सीएम जयराम को काले झंडे दिखाने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की धक्का-मुक्की
मनाली। सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) आज मनाली विधानसभा क्षेत्र के पतलीकूहल में थे। यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता ( Congress workers) जब उन्हें काले झंडे दिखाने जा रहे थे तो उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई। ये कार्यकर्ता निजी संस्था को जमीन देने का विरोध कर रहे थे। पतलीकूहल में एक तरफ सीएंम जयराम ठाकुर का कार्यक्रम चल रहा था, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध कर रहे थे। हालांकि सीएम के कार्यक्रम स्थल से पहले ही पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खूब धक्का-मुक्की भी हुई।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः सीएम जयराम का विरोध करने पहुंचे कांग्रेसी आपस में ही उलझे
पतलीकूहल में हंस फाउंडेशन चैरिटेबल अस्पताल का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। सीएम का विरोध करने को लेकर कांग्रेसी वहां इकट्ठा हो गए और जनसभा की और काल झंडे लेकर बढ़ने लगे, लेकिन उन्हें जाने से पुलिस रोक रही थी। कांग्रेसियों ने जाने के लिए पूरा जोर लगाया, लेकिन पुलिस के जवान भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने कांग्रेसियों को रोके रखा।