-
Advertisement
अड़ियल किम जोंग नहीं आए हरकतों से बाज, एक साथ दागी आठ बैलिस्टिक मिसाइल
अमेरिका और अपने पड़ोसी मुल्क दक्षिण कोरिया की चेतावनी के बावजूद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने एक साथ आठ बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। उत्तर कोरिया ने रविवार सुबह इन बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण (Tested) किया है। मिसाइल लॉन्च की जानकारी दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के हवाले से आई है। अमेरिका और अपने पड़ोसी मुल्क दक्षिण कोरिया की चेतावनी के बावजूद किम आए दिन मिसाइल परीक्षण कर रहे हैं। जापान की एक एजेंसी का कहना है कि उत्तर कोरिया ने एक के बाद एक करके आठ बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। इससे पहले उत्तर कोरिया अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण (Intercontinental Ballistic Missile Tests) भी कर चुका है।
उत्तर कोरिया की ओर से यह मिसाइल परीक्षण ऐसे समय में किया गया है, जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया (America and South Korea) से उसका विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अमेरिका ने हाल ही में उत्तर कोरियाई मिसाइल परीक्षण कार्यक्रम के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उत्तर कोरिया की कंपनी तथा एक शख्स पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह कार्रवाई इन पर उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण का समर्थन करने पर की गई थी। इसके बाद अमेरिका उत्तर कोरिया को चेताया कि अगर किम जोंग उन अपनी हरकतों से बाज नहीं आते तो ऐसे प्रतिबंध और लगाए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें क्यों खाकी होती है पुलिस की वर्दी, जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी
याद रहे कि पिछले दिनों उत्तर कोरिया (North Korea) ने जिस अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया था, वह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद किम जोंग इस मिसाइल का परीक्षण कर रहे हैं। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर बैलिस्टिक और परमाणु हथियारों के परीक्षण पर रोक लगा रखी है। इसके उल्लंघन के बाद यूएन ने और भी सख्त प्रतिबंध लगाए हैं। वहीं उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बातचीत के बाद लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों और परमाणु परीक्षणों के परीक्षण पर रोक लगा दी थी, लेकिन 2020 में किम पलट गए थे। उन्होंने ऐलान कर दिया था कि वह इससे बंधे नहीं हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missiles) हजारों किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है और यह भारी तबाही मचा सकती है।