-
Advertisement
हिमाचल में वेटरनरी व फार्मेसी प्रशिक्षु के पास मिली चरस, तीन लोग गिरफ्तार
जोगिंद्रनगर। हिमाचल में नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। ताजा मामले में वेटरनरी व फार्मेसी प्रशिक्षु भी चरस के साथ पकड़े गए हैं। मामला मंडी जिला के जोगिंद्रनगर से सामने आया है। यहां वेटरनरी व फार्मेसी प्रशिक्षुओं समेत तीन लोगों के पास से पुलिस ने 400 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं एक बाइक और कार को भी कब्जे में लिया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: पर्यटन घाटी के जंगल में चल रही थी रेव पार्टी, जमकर परोसा जा रहा था नशा
बता दें कि जोगिंद्रनगर पुलिस ने घटासनी बरोट सड़क पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी बाइक सवार 20 वर्षीय श्याम सिंह निवासी कोटली, 22 वर्षीय मृदुल पराशर निवासी धर्मपुर (बरोटी) जिला मंडी से पुलिस ने तलाशी के दौरान 176 ग्राम चरस बरामद की। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने कार सवार 34 वर्षीय अशवनी निवासी पसलहार जोगिंद्रनगर जिला मंडी से 224 ग्राम चरस बरामद कर सलाखों के पीछे धकेला है। मामले की जांच कर रहे पुलिस थाने के एएसआइ पवन कुमारए राजेश ने बताया कि चरस के गिरफ्तार दो युवक वेटरनरी व फार्मेसी के प्रशिक्षु हैं। दो अलग.अलग मामलों में पुलिस ने एक कार व बाइक भी कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। पुलिस थाना जोगिंद्रनगर के प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि दोनों मामलों की छानबीन जारी है। तीनों अरोपितों को कल सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…