-
Advertisement
सैंज में गिरी निजी बसः स्कूली बच्चों सहित 12 की मौत, हादसे के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा( Accident) हुआ है। कुल्लू की सैंज घाटी में एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में अभी तक 12 लोगों की जान जाने की सूचना हैं, इन में स्कूली बच्चे भी शामिल है। इसके अलावा 3 लोग घायल भी हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर है। मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है। यह बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी। उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी।सीएम जयराम ने मुख्य सचिव से व्यक्गित रूप से राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं और अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (एडीएम) कुल्लू पूरी घटना की जांच करेंगे
यह भी पढ़ें- स्वास्थ्य अधिकारी बन शातिरों ने दो गर्भवती महिलाओं के खातों से उड़ाए 32 हजार
बताया जा रहा है कि इस बस में स्थानीय लोगों के अलावा स्कूली बच्चे भी सवार थे, जो सैंज स्कूल की ओर आ रहे थे। बस में 15 यात्री सवार थे। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची।
हादसे में जान गंवाने वालों में तनु (20) निवासी तूंग डाकघर बजहरा, प्रेम चंद निवासी , गांव तूंग सैंज , (52), फतेह चंद (70), अनीता (19) गांव धारठा सैंज , सुशील (21) निवासी गांव तूंग , रोशी देवी (45) निवासी सेरी, खीम (40) निवासी गांव रियाहडा, अमित निवासी जामरा सारसा, पार्वती देवी (40) निवासी तूंग, झावलू (28) निवासी वजाहरा , आकाश (16)निवासी रागशे नेपाल , राखी माया शामिल है।
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली है और पुलिस टीम को मौके की ओर रवाना कर दिया गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने हादसे पर शोक जताया है।
कुल्लू की सैंज घाटी में एक निजी बस के हादसे का दुखद समाचार मिला।
पूरा प्रशासन मौके पर है,घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।
ईश्वर इस घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें।
ईश्वर से कामना करता हूं कम से कम लोग हताहत हुए हों।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) July 4, 2022
सीएम जयराम ने मुख्य सचिव से व्यक्गित रूप से राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं और अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (एडीएम) कुल्लू पूरी घटना की जांच करेंगे।जय राम ठाकुर ने कहा कि मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। जबकि प्रत्येक घायल व्यक्ति को फौरी राहत के रूप में 15,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि घायलों का निःशुल्क उपचार किया जाएगा।मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने वित्त आयुक्त राजस्व और मंडलायुक्त मण्डी को तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव अभियान की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।