-
Advertisement
हिमाचल में खुले रोजगार के द्वार, 25 को कैंपस साक्षात्कार से भरे जाएंगे पद
शिमला ऊना। हिमाचल में रोजगार के द्वार खुल गए हैं। नौकरी (Jobs) की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए शिमला (Shimla) और ऊना में राहत मिलने के आसार है। यहां कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं की भर्ती की जाएगी। जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा एम/एस 31 पैर्लर बीपीओ एंड आईटी सोल्यूशन सेंटर शिमला के लिए हिमाचल प्रदेश में एसोशिएट और सीनियर एसोसिएट पदों के लिए 100 पद शिमला में निकाले गए हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में नौकरी: एक हजार पदों के लिए यहां सजेगा रोजगार मेला
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला द्वारा एक कैम्पस इंटरव्यू (Campus Interview) का आयोजन 25 जुलाई, 2022 को 31 पैर्लर बीपीओ एंड आईटी सॉल्यूशन सेंटर 3 बिलो हेटविक मार्ट नियर शिव मंदिर, पंथाघाटी में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट तथा आयु 18 से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों, रिज्यूम सहित 31 पैर्लर बीपीओ एंड आईटी सॉल्यूशन सेंटर 3 बिलो हेटविक मार्ट नियर शिव मंदिर, पंथाघाटी शिमला में 25 जुलाई, 2022 को सुबह 10:30 बजे से सायं 4 बजे तक पहुंचकर कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 78078-36642, 70189-34656 पर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट: क्लर्क के पदों पर भी होगी भर्ती, खुलेंगे साइबर अपराध पुलिस स्टेशन
एनसेक सिक्योरिटी सर्विसिस में भरें जाएंगे 65 पद
वहीं ऊना जिला में भी 65 पदों पर भर्ती होगी। अनसेक सिक्योरिटी (एचआर) सर्विसिस बद्दी में कुल 65 पद अधिसूचित किए गए हैं। जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों में सिक्योरिटी सुपरवाईज़र के 10 पद, सुरक्षा कर्मियों के 50 पद व महिला सुरक्षा कर्मियों के 5 पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 25 जुलाई को सुबह साढ़े 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में सरकारी नौकरी: जल शक्ति विभाग सहित इन कंपनियों में होगी भर्ती, जल्द करें आवेदन
अनीता गौतम ने बताया कि सिक्योरिटी सुपरवाईजर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक तथा सिक्योरिटी गार्ड व महिला सुरक्षा कर्मियों के पदों के लिए 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ.साथ इन पदों के लिए आयु सीमा 20-39 वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि इन पदों के सिक्योरिटी सुपरवाईजर व सिक्योरिटी गार्ड पद हेतू अभ्यार्थी के लिए ऊंचाई 5 फीट 7 इंच तथा महिला सुरक्षा कर्मियों के पदों हेतू शारीरिक ऊंचाई 5 फीट निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी सुपरवाईजर पद के लिए 18500 रुपए, सिक्योरिटी गार्ड व महिला सुरक्षा कर्मियों के पदों के लिए 16500 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा ईएसआई, पीएफ, कैंटीन व बोनस की सुविधा भी देय होगी। अधिक जानकारी के लिए 93172-87481, 9317287485 व 9317287484 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page