-
Advertisement
हिमाचल में दर्दनाक मंजर: एक साथ जली मां-बेटी की चिता, सड़क हादसे में गई थी जान
हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में एक साथ मां और बेटी की चिताएं जलाई गईं। इस मंजर को देख कर हर किसी का दिल पसीज गया। यह दोनों मां बेटी जल्द ही विदेश जा रही थी। विदेश जाने का सपना देख रही मां बेटी की एक सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई। घर से निकलते समय मां बेटी ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि अब वह कभी वापस घर नहीं आएंगी। जिला हमीरपुर (Hamirpur) के ग्राम पंचायत उटप के तहत आने वाले लंजियाना गांव की मां-बेटी की चिताएं आज यानी शुक्रवार को एक साथ जली। बीती 25 जुलाई को दोनों की दिल्ली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वहीं मृतक महिला का पति कनाडा और बेटा हांगकाग में रहता है। जिसके चलते इन दोनों का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव में किया गया।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: ठियोग के बाद अब शिलाई में बस हादसा, पहाड़ी से टकराई निजी बस 13 घायल
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को जैसे ही मां बेटी के शव लेकर बाप बेटा अपने पैतृक गांव पहुंचे माहौल गमगीन हो गया। जिसके बाद दोनों शवों का पैतृक गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार (Cremated) किया गया। मां. बेटी की एक साथ चिता जलता देख लोगों की आंखों से झम झम आंसू बहने लगे। सुबह करीब 8:00 बजे शव पैतृक गांव पहुंचे। जिसके बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। महिला के शव का संस्कार श्मशान घाट के अंदर जबकि बेटी के शव का अंतिम संस्कार श्मशान घाट के बाहर किया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…