-
Advertisement
दिव्यांगों और बुजुर्गों को नहीं चढ़नी पड़ेगी सीढ़ियां, देखो कैसे
जिला मुख्यालय ऊना के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में दिव्यांग, बुजुर्ग और रोगी ग्राहकों के लिए विशेष सुविधा आरंभ की गई है। इन ग्राहकों के लिए लिफ्ट चेयर का प्रावधान किया गया है ताकि उन्हें ब्रांच में आने के लिए सीढ़ियां चढ़ने से निजात मिल सके। यह लिफ्ट चेयर सीढ़ियों के नीचे ग्राहक के लिए उपलब्ध रहेगी, ग्राहक को केवल कुर्सी पर बैठना है और यह लिफ्ट चेयर ग्राहक को खुद-ब-खुद ब्रांच के मुख्य द्वार तक पहुंचा देगी। जो ग्राहक समतल एरिया में भी पैदल नहीं चल सकते उनके लिए लिफ्ट से उतरते ही व्हील चेयर की भी सुविधा दी गई है ताकि वो काउंटर तक कुर्सी पर बैठे बैठे पहुंच सके और अपना काम करवा कर वापस उसी कुर्सी के जरिए बाहर भी जा सके।