-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/07/bottle.jpg)
12 साल के लड़के ने YOUTUBE वीडियो देखकर बनाई शराब, पीने से दोस्त की हालत हुई खराब
इंटरनेट आने से बहुत सारी चीजों में बदलाव हुआ है। बात अगर करें यूट्यूब (Youtube) की तो यूट्यूब की मदद से लोग आजकल बहुत कुछ सीख रहे हैं, लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है लोग यूट्यूब की वीडियो देखकर कुछ अलग करने की सोचते हैं। हाल ही में केरल में एक 12 साल के लड़के ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर अंगूर की शराब बनाई है। इतना ही नहीं इस शराब को पीने से उसके दोस्त की तबीयत काफी बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
ये भी पढ़ें-कर्ज के चलते घर बेचने जा रहा था शख्स, सौदे से पहले निकली 1 करोड़ की लॉटरी
मामला केरल (Kerala) की राजधानी तिरुवनंतपुरम का है। जहां एक 12 साल के लड़के ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर शराब बनाई और अपने दोस्त को पिला दी। शराब पीने के बाद उसके दोस्त ने उल्टी करना शुरू कर दी। उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया। फिलहाल, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इसके बाद जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस पूछताछ के दौरान लड़के ने बताया कि उसने अंगूर से शराब बनाई थी और उसने इसमें कोई एल्कोहोल नहीं मिलाया था। उसने बताया कि उसने इसे एक बोतल में भर कर जमीन के नीचे दबा दिया था। वहीं, पुलिस ने लड़के द्वारा बनाई गई शराब का सैंपल जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया फिलहाल सैंपल में अगर केमिकल मिलाने की पुष्टि होती है तो लड़के के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।