-
Advertisement
हिमाचल में हादसा, अनियंत्रित कार गहरी खाई में समाई, घायल चालक आईजीएमसी रेफर
सुंदरनगर। हिमाचल की सड़कों पर सड़क हादसों का ग्राफ लगातर बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर (Sundernagar) के तहत ग्राम पंचायत सलवाना के खनोखर गांव से सामने आया है। यहां एक कार (Car) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिस कारण कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी (IGMC) अस्पताल शिमला रेफर किया गया है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, Indigo की फ्लाइट के नीचे आई गो फर्स्ट की कार
जानकारी के अनुसार इंद्र सिंह गांव नालग कार पर सवार होकर देर रात अपने घर की ओर जा रहा था, लेकिन जैसे ही कार खनोखर के समीप पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर करीब 100 से 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। जैसे ही स्थानीय लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को खाई से बाहर निकाल सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी अस्पताल शिमला रेफर कर दिया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि कार के खाई में गिरने से चालक घायल (Injured) हो गया है, जिसे उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दुर्घटना से संबंधित मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…