-
Advertisement
छत पर मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर हो रही ठगी, ऐसे मैसेज से रहें सावधान
आजकल ठगी करने के लिए शातिर कई तरह के तरीके अपना रहे हैं। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है। कभी किसी को बिजली बिल को लेकर फेक मैसेज (Fake Message) घर की छत पर मोबाइल टावर लगाने पर हर महीने 50 हजार रुपए देने का दावा कर रहे हैं। ऐसे में दूरसंचार विभाग ने ऐसे फ्रॉड से बचने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
ये भी पढ़ें-व्हाट्सएप पर आ रहा बिजली बिल भुगतान करने का मैसेज, हो जाएं सावधान
दूरसंचार विभाग की एडवाइजरी के अनुसार, कई कंपनी, एजेंसी और व्यक्तिगत के नाम से विभाग को ऐसी शिकायतें मिली हैं, जो आम लोगों के साथ मोबाइल टावर (Mobile Tower) इंस्टॉल करने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। जालसाज भारी-भरकम पैसे देने का लालच देकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। दूरसंचार विभाग ने लोगों को ऐसे मैसेज से सतर्क रहने को कहा है।
DoT/ TRAI is not directly or indirectly involved in leasing/renting premises for installation of mobile towers. DoT/ TRAI or its officers do not issue any “No Objection Certificate” for installation of mobile towers. @DoT_India@PIBAhmedabadhttps://t.co/qptfvKGFzq
— Gujarat LSA, Department of Telecommunications (@Guj_LSA_DoT_MoC) August 7, 2022
दूरसंचार विभाग का कहना है कि विभाग किसी घर में कभी भी मोबाइल टावर के इंस्टॉलेशन में डायरेक्ट या इनडायरेक्ट भूमिका नहीं निभाता है। विभाग या कोई भी अधिकारी मोबाइल टॉवर इंस्टॉलेशन को लेकर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी नहीं करता है।
आ रहा ये मैसेज
बता दें कि जालसाजों द्वारा लोगों को घर की छत पर लगवाएं मोबाइल टावर और हर महीने पाएं 50 हजार रुपए का मैसेज भेजा जा रहा है। ध्यान रहे कि विभाग मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन के लिए कोई पैसे की डिमांड नहीं करता है।